प्रियंका चोपड़ा के गहरे रंग के चलते हाथ से निकलीं थीं कई फ़िल्में देसी गर्ल ने अपने टैलेंट से हासिल किया बड़ा मुक़ाम दीपिका पादुकोण का गहरा रंग भी खड़ी करता था परेशानी दीपिका ने बिना परवाह किए अपना टैलेंट दिखाया बंगाली बाला बिपाशा बसु का सांवला रंग करता था तंग बिपाशा ने अपने हुस्न के जलवे से किया सबको घायल काजोल ने भी सांवलेपन के चलते आलोचनाओं का सामना किया काजोल की हंसी, एक्टिंग और ख़ूबसूरती ने बनाया टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का डार्क कलर भी बना था परेशानी शिल्पा अपनी अदाओं से आज भी दे रही हैं कड़ी टक्कर