बॉलीवुड स्टारकपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं कॉफी विद करण 8 में दीपिका अपने एक स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस का कहना था कि शुरुआत में वो रणवीर को कैजुअली डेट कर रही थी अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में अपनी एक वीडियो शेयर की जिसके द्वारा उन्होंने ट्रोलर्स को काफी करारा जवाब दिया वीडियो में दीपिका खुद की तारीफ करती नजर आईं सो ब्युटिफुल,सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक व वाओ, जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- जस्ट लुकिंग लाइक अ वाव एक्ट्रेस की इस वीडियो पर पति रणवीर ने कमेंट किया- हाहाहाहाहा, डेड सोशल मीडिया में दीपिका का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है