दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से शुरूआत की थी. दिया मिर्जा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन यही खूबसूरती इनके करियर की दुशमन बन बैठी सालों बाद अब दीया का छलका दुख दिया ने अपनी फिल्म धक-धक के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया इन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में दिया ने बहुत से रिजेक्शन झेले हैं एक्ट्रेस ने बताया की मैंने अपनी सुंदरता की वजह से कई रिजेक्शन झेले हैं दिया ने कहा, मैं सुंदर दिखती हूं इस वजह से कई डायरेक्टर्स ने मुझे कास्ट ही नहीं किया आगे दिया कहती हैं कि मैं 18 साल की थी जब मुंबई आई थी और अपना घर अकेले चलाती थी दिया किसी फिल्मी बैकग्राउंड फैमली से नहीं आती हैं, इन्होंने खुद से अपनी पहचान बनाई है