बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल को भला कौन नहीं जानता काजोल अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं काजोल हमेशा खुलकर सच बातें करती हैं ये तो सभी जानते हैं यूं तो काजोल ने अजय देवगन से शादी की है फैंस को इनकी जोड़ी भी काफी पसंद है लेकिन शादी से पहले काजोल का अजय पर नहीं, बल्कि इस एक्टर पर था क्रश इस बारे में करण जौहर ने खुलासा किया था उस वक्त काजोल भी वहां मौजूद थीं दरअसल करण ने कपिल शर्मा के शो पर बताया था की काजोल का अक्षय कुमार पर क्रश था करण ने कहा था काजोल अक्षय को बेहद पसंद करती थीं इस बात पर एक्ट्रेस ने हामी भी भरी थी