बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वैजयंती माला पद्म विभूषण से सम्मानित की गई हैं वैजयंतीमाला ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई मशहूर अदाकारा होने के साथ ही वह भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं एक्ट्रेस का अभिनय कौशल इतना शानदार है की लोग आज भी उनके किरदार के दीवाने हैं एक्ट्रेस का अभिनय और अलग अंदाज़ ही उनकी खासियत थी अदाकारा ने अपने ज़माने के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया था एक्ट्रेस ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म वाज़काय 14 साल की उम्र में साइन की थी साल 1955 में एक्ट्रेस की 5 फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनका करियर खतरे में नज़र आने लगा देवदास में एक्ट्रेस ने चंद्रमुखी का शानदार किरदार निभा कर बॉलीवुड में फिर अपना डंका बजाया एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना ऐसा जादू बिखेरा है की आज भी ऑडियंस उनकी दीवानी है