बॉलीवुड की ऐसी 9 एक्ट्रेस जिन्होंंने डायरेक्टर संग शादी रचाई है

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर संग यामी गौतम ने शादी की है

दुरंगा 2 के डायरेक्टर गोल्डी बहल से सोनाली बेंद्रा ने शादी की है

फेमस एक्टर और डायरेक्टर कमल हसन के साथ सारिका की शादी हुई थी. दोनों अब साथ नहीं हैं

आशिकी 2 के डायरेक्टर मोहित सूरी से उदिता गोस्वामी ने शादी की है

एक्टर और बंदिश डाकू के डायरेक्टर आनंद तिवारी की पत्नी अंगिरा धर हैं

फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की कल्कि कोचलिन के साथ शादी हुई थी. अब वो अलग हो गए हैं

डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की शादी रानी मुखर्जी से हुई है

महेश भट्ट की शादी सोनी राजदान के साथ हुई है

मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर की शादी श्रीदेवी के साथ हुई थी