कटरीना कैफ ने भी अपनी शादी पर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था
ये लहंगा मटका सिल्क से बना था, जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई गई थी
अथिया शेट्टी ने अपनी शादी पर अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था
लहंगे को तैयार करने में करीब 10 हजार घंटे लगे थे और कीमत लाखों में बताई जा रही है
दीपिका पादुकोण के शादी का लहंगा तैयार करने में सब्यासाची ने खूब मेहनत की थी
उनके लहंगे की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई थी
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था
देशी गर्ल की लहंगा का कीमत 18 लाख रुपये है
अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी पर ब्लश पिंक कलर का लहंगा पहना था
जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है