सेनेटरी नैपकिन के मुद्दे पर अब तक कई दिग्गज हस्तियां आवाज उठा चुकी हैं. अक्षय कुमार की 'पैडमैन' के प्रमोशन के दौरान ट्विंकल खन्ना ने 'पैडमैन चैलेंज' लिया था. ट्विंकल ने सेनेटरी पैड के साथ एक फोटो पोस्ट की थी और कहा था कि इसमें शर्माने जैसा कुछ भी नहीं है. सोनम कपूर ने कहा था कि महिलाओं को पूरी जिंदगी में 3000 दिन पीरियड्स होते हैं. उन्होंने कहा था कि दिक्कत बस ये है कि कोई भी इस बारे में खुलकर बातचीत नहीं करता. दिया मिर्जा ने कहा था कि पैड पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है. इसलिए वो बायोडिग्रेडबल नैपकिन का यूज करती हैं. पैड पर टैक्स लगाने के मुद्दे पर ऋचा चड्ढा ने कहा था कि अगर पुरुषों को पीरियड्स होते तो पैड टैक्स फ्री होता. वहीं, राधिका आप्टे ने कहा था कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे तो मां ने घर में पार्टी रखी थी. उन्होंने कहा था कि पीरियड्स हाईजीन का एक ऐसा मुद्दा है, जिसका महिलाएं कई सालों से सामना कर रही हैं.