एक्ट्रेस रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है रेखा अपना सरनेम नहीं लगाती हैं काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है उन्होंने कभी अपने नाम के आगे सरनेम नहीं लगाया गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है इन्होंने अपना सरनेम हटा दिया है धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है धर्मेंद्र भी अपना सरनेम नहीं लगाते हैं रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है रणवीर सिंह ने भी सरनेम हटा लिया है इस लिस्ट में तब्बू का नाम भी शामिल है तब्बू का नाम फातिमा हाशमी है तब्बू नाम के साथ फातिमा लगाती है मगर कभी हाशमी नहीं लगाती