बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल है शाहरुख खान और गौरी खान 25 अक्टूबर, 1991 में शाहरुख खान ने गौरी से शादी करी थी शाहिद कपूर और मीरा बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं 2015 में शाहिद कपूर और मीरा ने पंजाबी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी वरुण धवन के बचपन की दोस्त थी नताशा काफी टाइम तक वरुण और नताशा एक-दूसरे को डेट करते रहे और फिर शादी कर ली जॉन अब्राहम पहले बिपाशा बसु को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था जॉन अब्राहम ने 2013 में निवेश बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी रचाई थी विवेक ओबेरॉय ने काफी टाइम तक प्रियंका अल्वा को डेट किया 2010 में विवेक ओबेरॉय ने प्रियंका से शादी रचाई