90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं करिश्मा कपूर अभिनेत्री ने जिन भी फिल्मों में काम किया उनमें एक्टिंग का करिश्मा दिखाया फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में अभिनेत्री ने डेब्यू किया बिजनेसमैन संजय कपूर से अभिनेत्री ने 2003 में शादी की लेकिन 2016 में कपल का डाइवोर्स हो गया अभिनेत्री की आखिरी फिल्म डेंजरस इश्क 2012 में आई इसके बाद करिश्मा फिल्मी दुनिया से दूर हो गयीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करिश्मा कपूर की नेट वर्थ 12 मिलियन डॉलर है यानी 87 करोड़ बॉलीवुड से दूर होने के बाद अब उनका सोर्स ऑफ इनकम मॉडलिंग और एड्स हैं इसके साथ ही एक्ट्रेस कई चैरिटी ऑर्गनाइजेशंस के साथ काम करती हैं साथ ही वह टीवी शोज को जज भी करती रहती हैं रियलिटी शो नाच बलिये सीजन 4 की जज रह चुकीं है करिश्मा जुलाई 2023 में मेटा ने एक्ट्रेस के साथ पार्टनशिप कर यूथ वेल बीइंग का मैसेज लोगों तक पहुंचने की कोशिश की