74 साल की उम्र में पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी काफी दुखी नजर आ रहे थे अनुपम खेर इस मुश्किल दौर में चोपड़ा परिवार का दुख बांटने के लिए पहुंचे हैं उदय चोपड़ा नम आंखों के साथ मां की अंतिम यात्रा में पहुंचे उदय चोपड़ा हाथ जोड़े मां की अंतिम यात्रा में दिखाई दिए राकेश रोशन को भी मीडिया ने यहां स्पॉट किया राकेश बेटे ऋतिक के साथ पामेला चोपड़ा की अंतिम यात्रा में पहुंचे थे सोनू निगम को भी कैमरा में कैप्चर किया गया करण जौहर भी अपनी मामी की अंतिम यात्रा में पहुंचे कई करीबी रिश्तेदार दुख की घड़ी में साथ देने पहुंचे इस दौरान सबकी आंखें नम नजर आ रही थीं