अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक हैं अजय और काजोल का मुंबई के जुहू में एक बहुत शानदार बंगला है 590 वर्ग गज में फैला अजय देवगन का नया बंगला मौजूदा बंगले शिवशक्ति के करीब है अजय देवगन और काजोल का यह बंगला 60 करोड़ का है अजय देवगन का घर डुप्लेक्स हाउस है लिविंग रूम काफी बड़ा और शानदार दिखता है स्टैर्स का वुडेन स्ट्रक्चर काफी बढ़िया लग रहा है अजय देवगन का घर काफी स्पेशियस है अजय और काजोल ने अपने घर में कई फैमिली फोटो फ्रेम रखे हुए हैं घर का इंटीरियर देखने लायक है घर के गार्डन एरिया में भरपूर ग्रीनरी है घर के बाहर का व्यू भी बहुत शानदार है