बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर हैं प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा बॉलीवुड में अपनी बेबाकी और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी हैं इन हिट फिल्मों में से एक कल हो ना हो भी है इस फिल्म में प्रीति ने नैना का किरदार निभाया था एक्ट्रेस के इस किरदार को लोगों ने भी खूब पसंद किया था हालांकि नैना के रोल के लिए प्रोड्यूसर ने किसी और को चुना था प्रोड्यूसर करन जोहर ने इस किरदार के लिए करीना कपूर को चुना था करीना कपूर ने कम फीस के कारण इस रोल को ठुकरा दिया था प्रोड्यूसर के कहने पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा नैना के किरदार के लिए मान गई थीं