तमाम फिल्मों में हिट आइटम नंबर देकर मलाइका का चार्म चरम चूमता है उनकी बहन अमृता अरोड़ा तमाम कोशिशों के बावजूद अपने कदम नहीं जमा पाईं पठान में दमदार एक्टिंग से डिंपल ने दिखा दिया कि उनका जोश अब तक बरकरार है डिंपल की बहन सिंपल कपाड़िया न तो रील लाइफ में हिट हो पाईं, रियल लाइफ में भी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया श्रुति हासन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं उनकी बहन अक्षरा हासन तमाम कोशिशों के बावजूद इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाईं काजोल के अभिनय का जादू आज भी फैंस के सिर पर चढ़कर बोलता है उनकी बहन तनीषा ने इंडस्ट्री में अपना दम दिखाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाईं शिल्पा शेट्टी के शानदार अभिनय की आज भी कसमें खाई जाती हैं उधर, शमिता कई मौके मिलने के बाद भी खुद को साबित नहीं कर पाईं