जूनियर महमूद आखिरकार अपनी जिंदगी की जंग हार गए हैं

जूनियर महमूद उर्फ़ न‌ईम सैय्यद ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया

दरअसल एक्टर कैंसर से जूझ रहे थे और आखिरकार आज वो हम सब के बीच नहीं रहे

बता दें कि जूनियर महमूद अपने दौर का जाना-माना नाम थे

अपने दौर के सबसे मशहूर बाल कलाकार के तौर पर जानें जाते थे एक्टर

महमूद का गाना हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वाले हैं, आज भी बेहद फेमस है

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात 2.00 के करीब मुम्बई के खार वाले घर में जूनियर महमूद का निधन हो गया

67 साल के जूनियर महमूद पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे

मगर कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था

बता दें की एक्टर ने हाथी मेरे साथी, हरे राम हरे कृष्ण, गीत गाता चल जैसी तमाम फिल्मों और कुछ टीवी शोज़ में भी काम‌ किया था