बॉलीवुड की ये मूवीज सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं एयरलिफ्ट 1990 के गल्फ वॉर पर बेस्ड फिल्म है मिशन मंगल इसरो के मिशन मार्स पर आधारित है संजू फिल्म संजय दत्त की बायोपिक है शेरशाह कैप्टन विक्रम बतरा की बायोपिक है उरी 2017 के उरी स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म है नीरजा फिल्म फ्लाइट अटेंडेट नीरजा की बायोपिक है परमाणु फिल्म न्यूक्लियर टेस्ट आपरेशन पर बेस्ड है छपाक एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी की बायोपिक है दंगल गीता-बबीता फोगाट की बायोपिक है