धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां की हैं

पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके 4 बच्चे हैं

दो बेटे सनी देओल ,बॉबी देओल और दो बेटियां अजिता, विजेता देओल हैं

वहीं दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं

धर्मेंद्र के सभी बच्चों की शादी हो चुकी है

बेटी अहाना और ईशा की शादी देश के बड़े बिजनेसमैन्स से हुई है

सनी देओल की शादी पूजा देओल के साथ हुई है

जिससे उनके दो बेटे करण देओल और राजवीर देओल हैं

वहीं छोटे बेटे बॉबी देओल की शादी तान्या देओल से हुई है

जिससे उनके दो बच्चे आर्यमान और धरम देओल हैं