बच्चन खानदार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन घर में सबकी लाड़ली हैं घर में संस्कारों के कारण सास जया अपनी बहू की काफी तारीफ करती हैं लेकिन साल 2008 में जया ने बहू ऐश्वर्या की तुलना करिश्मा कपूर से कर दी थी उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे के लिए एक संस्कारी और वैल्यू वाली बहू चाहती थीं ऐश्वर्या ऐसी ही लड़की हैं, जिनमें सस्कारों की अहमियत है जया ने करिश्मा से रिश्ता तोड़ने के बारे में भी काफी गहरी बात की जया ने कहा कि करिश्मा कपूर खानदान का खून हैं इसलिए परिवार को दोष नहीं दिया जा सकता है आपको बता दें कि ऐश्वर्या से पहले करिश्मा बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं लेकिन सगाई के बाद अभिषेक से उनका रिश्ता टूट गया