बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का जन्म 1 जुलाई 1992 का है

रिया ने एमटीवी इंडिया पर वीजे के रूप में अपने करियर की शुरुआत की

रिया 2012 की तेलुगु फिल्म तुनेगा तुनीगा से एक्टिंग फील्ड में उतरीं

बाद में वह 2013 में हिंदी फिल्म मेरे डैड की मारुति में दिखाई दीं

2014 में उन्होंने सोनाली केबल में सोनाली का किरदार निभाया

2017 में वह वाईआरएफ फिल्म्स के बैंक चोर में दिखाई दी थीं

उन्होंने हाफ गर्लफ्रेंड और दोबारा: सी योर एविल में कैमियो अपीयरेंस भी किया

इसके बाद 2018 में वह वरुण मित्रा के साथ जलेबी में नजर आईं

शुरुआत में रिया ने एमटीवी के कई शोज को होस्ट किया था

रिया की जर्नी बहुत उतार-चढ़ाव भरी रही है

2019 में रिया और सुशांत सिंह राजपूत ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया

14 जून 2020 को सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे

इसके बाद रिया की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ थम सी गई

सालों के गैप के बाद अब रिया रोडीज सीजन 19 में नजर आने वाली हैं