बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर हमेशा से बातें बनती रही हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर स्टार किड बॉलीवुड में ही हाथ आजमाए एक स्टार किड जिसकी मां 90 के दशक की हसीना रही है इस स्टार किड के फादर भी करोड़पति बिजनेसमैन हैं इसके बावजूद भी इस स्टार किड ने बॉलीवुड में जाने के बजाए सिर्फ 11 साल की एज में करोड़ों का स्टार्ट अप खड़ा कर लिया जी हां हम बात कर रहे हैं शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा की वियान महज 11 साल के हैं और अपना खुद का स्टार्ट अप चलाते हैं वियान वीआर किक्स नाम का स्टार्ट अप चलाते हैं जिसमें वे कस्टमाइज्ड स्नीकर बेचते हैं वियान ने अपने बिजनेस के लिए एक प्रमोशनल विडियो भी शूट किया था जिसे खुद शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया था