मंगलवार को जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में बीटाउन के कई सितारों ने शिरकत की यहां आलिया भट्ट के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा अर्पिता खान शर्मा भी इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नजर आईं मिजान जाफरी अपने पिता जावेद जाफरी के साथ इस इवेंट के लिए पहुंचे थे इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह पत्नी गीता बसरा के साथ आए थे एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी पत्नी संग अंबानी फैमिली के इवेंट में शिरकत की थी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस फंक्शन में ब्राउन लुक में बेहद हसीन दिख रही हैं साउथ एक्ट्रेस श्रुति हसन ने भी यहां अपने हुस्न का जलवा बिखेरा एक्ट्रेस रिचा रवि सिन्हा भी इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची सनी कौशिक ने यहां अपने व्हाइट लुक से काफी लाइमलाइट बटोरी वहीं मुकेश अंबानी इस इवेंट में पत्नी नीता, बड़े बेटे और बहू के साथ पहुंचे एक तस्वीर में मुकेश और नीता के साथ बेटी ईशाअंबानी भी साथ दिखाई दीं