इस लिस्ट में सबसे पहला सारा अली खान का आता हैं
वो 10 साल की उम्र में अमृता सिंह और सैफ अली खान के तलाक का दर्द झेल चुकी हैं
सभी को हसाने वाली काजोल भी इस दर्द को झेल चुकी हैं
सिर्फ 4 साल की उम्र में काजोल ने मां-बाप के तलाक को देख चुकी हैं
अर्जुन कपूर भी मां-बाप क तलाक देख चुके हैं
मां-बाप के तलाक की वजह से अर्जुन को स्कूल में बच्चें चिढ़ाते थे
ईशान खट्टर भी इस दर्द से गुजर चुके हैं
उनकी मां नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के तलाक के वक्त एक्टर काफी छोटे थें
पलक तिवारी भी मां-बाप के तलाक के समय सिर्फ 12 साल की थी
हालांकि पलक और श्वेता तिवारी अब बेहद खुश रहती हैं