शाहरुख खान और अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री के बादशाह बन चुके हैं

लेकिन शाहरुख और अक्षय की जोड़ी सिर्फ दो फिल्मों में एक साथ दिखी

जिसमें दोनों स्टार्स एक-दूसरे की फिल्म में कैमियो रोल में दिखें थे

शाहरुख खान फिल्म हे बेबी के एक गाने में दिखें थे

वहीं फिल्म दिल तो पागल है में अक्षय कुमार ने स्पेशल कैमियो किया था

इस सवाल का जवाब एक बार शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में दिया था

एक्टर का जवाब जितना मजेदार था उतना ही लॉजिकल था

शाहरुख ने कहा- अगर हमें कोई कास्ट भी कर ले तो हम मिल ही नहीं पाएंगे

अक्षय कुमार को जल्दी उठने और टाइम पर काम करने की आदत है

लेकिन मुझे लेट से उठने और सेट पर लेट पहुंचने की आदत है