36 बच्चों की मां इस वजह से ठुकरा चुकी है 600 करोड़ की संपत्ति प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है ऐसे में प्रीति की शानदार एक्टिंग का हर कोई कायल है कमाल अमरोही के बेटे शानदार अमरोही प्रीति को अपनी दत्तक पुत्री मानते थे साल 2010 में उन्होंने प्रीति जिंटा को गोद लेने की घोषणा की थी ऐसे में वो अपनी 600 करोड़ की संपत्ति प्रीति के नाम करवाना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से प्रीति ने 600 करोड़ की संपत्ति ठुकरा दी थी 2009 में प्रीति ने ऋषिकेश के अनाथआश्रम से 34 बच्चियों को गोद लिया था इन बच्चियों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी प्रीति ने ही ले रखी है इसके अलावा प्रीति सरोगेसी के जरिए जुडवां बच्चों की मां बन चुकी हैं ऐसे में प्रीति अब 36 बच्चों की मां बन चुकी हैं