ये हैं बॉलीवुड के सबसे लंबे एक्टर्स, कुछ ने तो बिग बी को भी दी मात

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manieshpaul

अच्छी हाइट आपकी पर्सनैलिटी में एक अहम रोल प्ले करती है

Image Source: bhaveshkumarofficial

लेकिन फिल्मों में जब एक्टर्स की हाइट ज्यादा होती है तो बड़े चालाकी से उनकी हाइट को मैनेज किया जाता है

Image Source: manieshpaul/sufisoul

इस वजह से एक्टर्स के रियल हाइट का फैंस को पता नहीं चल पाता

Image Source: adityaroyka/rampal72/sonu_sood

इस लिस्ट में पहली पोजिशन पर है एक्टर भावेश कुमार इनकी हाइट 6 फीट 6 इंच है

Image Source: bhaveshkumarofficial

अरुणोदय सिंह ने तो अमिताभ बच्चन को भी अपनी हाइट 6 फीट 4 इंच से पीछे छोड़ दिया

Image Source: sufisoul

इस लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर है कुनाल इनकी हाइट 6 फीट और 2 इंच है

Image Source: kunalkkapoor

अभिषेक बच्चन भी अपने पिता अमिताभ बच्चन को 6 फीट 2 इंच से टक्कर देते हैं

Image Source: bachchan

वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हाइट 6 फीट 2 इंच है

Image Source: amitabhbachchan

रियलिटी शो के होस्ट और एक्टर मनीष पॉल की हाइट 6 फुट 1 इंच है

Image Source: manieshpaul

इस लिस्ट में फरहान अख्तर भी शामिल हैं उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है

Image Source: faroutakhtar