82 साल के जितेंद्र ने नाती-पोते के सामने फिर की शादी, दुल्हन बनीं शोभा कपूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Krystle Dsouza/Instagram

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं

Image Source: Instagram

जितेंद्र कपूर ने 50वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी शोभा कपूर से दोबारा शादी रचाई

Image Source: Instagram

जिसमें उनके नाती-पोते और परिवार के साथ ही बॉलीवुड के दोस्तों ने रंग जमाया था

Image Source: Instagram

कपल ने न सिर्फ जयमाला की रस्म की बल्कि संगीत की तरह सभी ने परफॉर्मेंस भी दी

Image Source: Instagram

शोभा कपूर दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं उनकी बेटी एकता कपूर का लहंगा भी जलवा बिखेर रहा था

Image Source: Krystle Dsouza/Instagram

75 साल की शोभा कपूर ने अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन कलर के फुल स्लीव्स अनारकली को चुना था

Image Source: Krystle Dsouza/Instagram

साथ ही हैवी लुक देने लिए उन्होंने हीरे- पन्ने की जूलरी पहनी थी

Image Source: Krystle Dsouza/Instagram

जितेंद्र ब्लैक कलर की बंदगला जैकेट पहने नजर आ रहे हैं. 82 की उम्र में भी स्टाइलिश दूल्हे लग रहे हैं

Image Source: Krystle Dsouza/Instagram

जितेंद्र कपूर अपने जमाने में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेते थे

Image Source: Krystle Dsouza/Instagram