संजीदा शेख संग तलाक के बाद एक्टर आमिर अली का नाम शमिता शेट्टी संग जुड़ा बाद में दोनों ही कलाकरों ने ये क्लियर किया कि वो सिर्फ दोस्त हैं और उससे ज्यादा कुछ नहीं दरअसल एक्टर को शमिता शेट्टी संग एक पार्टी में स्पॉट किया गया था इसके बाद एक्टर ने जिस अंदाज में एक्ट्रेस को गाड़ी में बैठाया तो दोनों कि अफेयर की चर्चा तेज हो गई हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने इन सभी चीजों पर बात की एक्टर ने बताया उस समय शमिता ने ड्रिंक किया था इसलिए उन्होंने आराम से गाड़ी में बैठाया आमिर का कहना है वो सिर्फ अच्छे दोस्त है उस समय चीजे अजीब हो गई थी पर अभी नॉर्मल है पहले दोनों साथ में मूवी जाते थे लेकिन उस घटना के बाद दोनों ने ये भी बंद कर दिया एक्टर ने बताया शमिता संग उनकी दोस्ती को करीब 3–4 साल हो गए हैं, वो बहुत अच्छी इंसान हैं वो दोनों सिर्फ दोस्त हैं और दोनों का शादी करने का भी कोई इरादा नहीं है