जूही चावला संग आमिर खान ने कर दी थी ऐसी हरकत आमिर खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में साथ काम किया है इनमें ' कयामत से कयामत तक', ' हम हैं राही प्यार के', 'दौलत की जंग', 'लव लव लव', 'आतंक ही आतंक' और 'तुम मेरे हो' शामिल हैं दोनों आखिरी बार एक साथ 1997 की फिल्म 'इश्क' में नजर आए इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया, क्योंकि आमिर से जूही नाराज हो गई थीं 'इश्क' आमिर खान और जूही चावला की सातवीं फिल्म थी जिसमें वे साथ काम कर रहे थे आमिर खान ने इसी फिल्म के शूटिंग के दौरान जूही चावला के हाथ पर थूक दिया था इसके बाद जूही को इतना गुस्सा आया था कि वे रोने लगी थीं और उन्होंने ये तक कह दिया था कि अब वे सेट पर नहीं आएंगी दरअसल, जूही संग आमिर ने मजाक किया था लेकिन वो उन पर ही भारी पड़ गया समझाबूझाकर फिल्म की शूटिंग हुई, लेकिन उसके बाद दोनों ने 7 सालों तक बात नहीं की