आमिर खान ने फिल्म थ्री ईडियट्स के एक सीन के बारे में बात की है उन्होंने बताया फिल्म में एक सीन था जहां पर रैंचो,राजू और फरहान तीनों मिलकर कॉलेज के प्रिंसिपल के घर पर जाकर टॉयलेट कर देते हैं इस सीन में तीनों एक्टर्स को ड्रंक दिखाया गया है सीन के दौरान आमिर और शरमन तीनों ने सच में शराब पी रखी थी ये आईडिया आमिर खान का था इसे लेकर आर माधवन ने भी खुलासा किया है आर माधवन ने कहा फिल्म में कभी ऐसी एक्टिंग मत करो की तुमने शराब पी है असली शराब पीकर नॉर्मल दिखना चाहिए माधवन ने बताया हमारा शूट रात 9 बजे का था आमिर ने हमें रात 8 बजे से ड्रिंक कराना शुरू कर दिया था हम सबने 3 से चार पेग लगाए इसके बाद हमने उस सीन को शूट किया