आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने मिसकैरेज को लेकर खुलकर बात की है

जूम के साथ बातचीत में किरण राव ने कहा पांच सालो तक मुझे बहुत सारे मिसकैरेज हुए

किरण राव ने कहा वे मां बनना चाहती थीं

उन्होंने कहा मैंने बेबी कंसीव करने के लिए काफी मुश्किल वक्त देखा है

मेरी फिजिकल और पर्सनल हेल्थ पर भी असर पड़ा

मुझे बहुत शौक था कि मेरा बच्चा हो

जब आजाद का जन्म हुआ तो मैंने उनकी परवरिश पर काफी ध्यान दिया

आमिर खान और किरण राव ने साल 2011 में सेरोगेसी के जरिए बेटे आजाद का वेलकम किया था

हाालांकि किरण और आमिर का तलाक हो गया है

लेकिन दोनों मिलकर बच्चे की परवरिश कर रहे हैं