बॉलीवुड फिल्में क्यों हो रहीं फ्लॉप? आमिर खान ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDB

आमिर ने एक इवेंट में कहा एक फिल्म के अंदर बहुत सारे प्रोसेस होते हैं, हालांकि पहले ही स्टेज पर काफी लोग फेल हो जाते हैं

Image Source: बदहूहवा

दूसरा सबसे महत्वपूर्ण होता हैं आपकी फिल्म के किरदार के लिए सही कास्ट को चुनना

Image Source: IMDB

ऐसा जरूरी नहीं होता किरदार के लिए स्टार्स को ही चुना जाए आग कोई फिल्म में काम करता हैं तो वह उभरकर आता है

Image Source: IMDB

आमिर ने कहा अगर आपकी कास्टिंग सही नहीं तो आप फेल हो सकते हैं

Image Source: IMDB

उन्होंने कहा स्क्रिप्ट अच्छी है, कास्टिंग ठीक नहीं इससे भी फिल्म को नुकसान हो सकता हैं

Image Source: IMDB

आमिर ने कहा कैमरामैन कमजोर लिया है और जो आप शूट करना चाह रहे हो वो ठीक से आ नहीं रहा है

Image Source: IMDB

उससे भी फिल्म फ्लॉप हो सकती हैं शूटिंग एक बहुत अहम पार्ट होती हैं फिल्म में

Image Source: imdb

उन्होंने कहा परफॉर्मेंस ठीक न हों, बहुत सारी चीजें शूटिंग स्टेज पर गलत जा सकती हैं

Image Source: IMDB

आमिर ने कहा पोस्ट प्रोडक्शन पर भी आपके हाथ से चीजें गलत हो सकती हैं इसे ध्यान से करना चाहिए

Image Source: IMDB