डेब्यू फिल्म से रातों-रात बनी स्टार, अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी असिन ने आमिर खान की फिल्म गजनी से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था इस फिल्म के लिए असिन को उस साल का बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था इसके बाद वह 'हाउसफुल 3', 'रेडी', 'खिलाड़ी नंबर 786' और 'बोल बच्चन' समेत कई फिल्मों में नजर आईं हालांकि, बॉलीवुड में एंट्री से पहले वो कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी थीं जब असिन का करियर पीक पर था, उस दौरान उनकी जिंदगी में बिजनेसमैन राहुल शर्मा की एंट्री हुई धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा तो बात शादी तक पहुंच गई साल 2016 के दौरान असिन ने राहुल शर्मा को अपना हमसफर बना लिया इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली