आमिर खान दोनों बीवियों से तलाक लेकर सिंगल लाइफ जी रहे हैं आमिर की पहली बीवी रीना दत्ता थीं और दूसरी किरण राव थीं आमिर ने रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रीना से सीक्रेट कोर्ट मैरिज की थी आमिर खान ने कहा था मेरी शादी काफी इकोनॉमिकल हुई थी मैंने 211 नंबर की बस पकड़ी और 50 पैसे का टिकट खरीदा बस से बांद्रा स्टेशन वेस्ट उतरा ब्रिज क्रॉस किया और ईस्ट की साइड आकर हाइवे की तरफ बढ़ा मैंने हाइवे क्रॉस किया और गृह निर्माण भवन में गया जहां पर मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस था मेरी शादी 10 रुपये से भी कम में हुई थी आमिर खान और रीना दत्ता की शादी करीब 16 साल तक चली आमिर और रीना के दो बच्चे हैं बेटी आयरा और बेटा जुनैद खान