अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग जश्न जामनगर से धूम–धाम से मनाया गया

1 मार्च से 3मार्च तक आयोजित इस जश्न में कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत ने

इस दौरान बॉलीवुड के फेमस तीनों खान भी साथ नजर आएं

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से धमाल मचाया

लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसने फैंस को चौंका दिया

वायरल वीडियो में किंग खान और भाईजान एक दूसरे से बहस करते नजर आ रहे है

किंग खान कहते हैं की मुकेश अंबानी की तमन्ना है तीनों खान एक साथ परफॉर्म करें

तीनों की सहमति के बाद सलमान दबंग का गाना लगाने को कहते हैं

इस बात पर किंग खान ने बेशरम रंग बजाने को कहा लेकिन भाईजान ने आपत्ति जताई

गाने को लेकर हुए फ्रेंडली बहस में आमिर खान दोनों के बीच शांतिदूत बनते नजर आएं

हालांकि यह सभी जानते हैं एक समय बॉलीवुड के तीनों खान के बीच कांटे का टक्कर हुआ करता था

अक्सर तीनों एक्टर एक दूसरे को इशारों में तंज कसते थे हालांकि अभी सारे गिले शिकवे दूर हो गए हैं