'सलमान और शाहरुख के लोग मुझे बाहर करना चाहते हैं', ये क्या बोल गए आमिर खान?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आमिर खान इन दिनों अपने रिलेशनशिप के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @aamirkhanproduction

जस्ट टू फिल्मी के पॉडकास्ट में आमिर ने मूवीज चॉइस को लेकर खुलकर बात की

Image Source: imdb

आमिर ने कहा मैंने हमेशा ही अपने विजन को फॉलो किया है और ऐसी ही फिल्में बनाई हैं

Image Source: imdb

जिनमें से उनकी फिल्म दंगल को लोग आज भी याद करते हैं

Image Source: imdb

लेकिन वे ये फिल्म नहीं करना चाहते थे क्योंकि उसमें 55 साल के बूढ़े आदमी का रोल था जिसकी चार बेटी हैं

Image Source: imdb

तब आमिर ने कहा मुझे लगा ये सलमान या शाहरुख के लोग हैं जो मुझे बाहर करना चाहते हैं

Image Source: imdb

आमिर खान ने बताया कि उनको लगा कि शाहरुख सलमान दोनों ने ही उनका करियर खत्म करने के लिए

Image Source: imdb

इस ऑफर के साथ मेकर्स को मेरे पास भेजा है

Image Source: imdb

हालांकि यह सब आमिर खान ने मजाक में कहा था

Image Source: imdb