हाल ही में पॉपुलर एक्टर आमिर खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की थी

इस दौरान एक्टर ने अपनी बातों से ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया

ऑडियंस से एक शख्स ने एक्टर से सवाल किया बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ कब नजर आएंगे

एक्टर ने जवाब में कहा, हाल ही में उन्होंने सलमान और शाहरुख खान से मिलकर यह बात कही

इतने सालों से एक ही इंडस्ट्री में होने के बावजूद उन्होंने साथ काम नहीं किया

अभिनेता ने खुलासा किया उनकी इस बात से दोनों कलाकार भी राजी हो गए

सलमान खान ने कुछ दिन पहले आमिर खान को बीइंग ह्यूमन की जींस गिफ्ट की थी

इस दौरान आमिर खान ने सलमान से साथ में काम करने की बात की

एक्टर के मुताबिक अच्छी कहानी मिलने पर तीनों खान साथ में काम करेंगे

बीते दिनों में तीनों खान अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में एक साथ परफॉर्म करते नजर आए थे