इस एक्टर ने बॉलीवुड में ट्रेंड सेट करके इंड्रस्टी में मचाया भौकाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

आमिर खान ने यादों की बारात से 1973 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी

Image Source: youtube

उन्होंने परनिया में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था

Image Source: amirkhanactor

आमिर को असल पहचान कयामत से कयामत तक से मिली थी

Image Source: imdb

इस फिल्म ने उन्हें रातोरात सुपरस्टार बना दिया था

Image Source: amirkhanactor

आमिर खान की फिल्में समाज और लोगों पर पॉजीटिव असर डालते हैं

Image Source: amirkhanactor

3 इडियट्स में उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाने का तरीका समझाया था

Image Source: imdb

रंग दे बसंती में आमिर ने लोगों में देशभक्ति और सामाजिक बदलाव की भावना जगाई थी

Image Source: imdb

दंगल के जरिए आमिर ने बेटियों को सपनों के लिए लड़ने की सीख दी थी

Image Source: imdb

लगान में भूवन के किरदार से एक्टर ने लोगों की टीमवर्क और आत्मविश्वास की मजबूती दिखाई थी

Image Source: imdb