जुनैद खान की फिल्म महाराज को लेकर काफी विवाद हुआ था

हिंदू संगठनो का आरोप था कि इससे लोगों की भावना आहत होगी

फिल्म काफी विवादों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई

आमिर खान ने कहा था कि वे जुनैद के लिए कार लेना चाहते हैं लेकिन जुनैद को बसों और ट्रेनों में सफर करना पंसद है

अब पिता आमिर के इस बयान पर जुनैद ने सफाई देते हुए अपना पक्ष रखा है

कनेक्ट सिने के साथ हुए एक इंटरव्यू में आमिर के कार खरीदने वाले बयान पर जुनैद ने अपना पक्ष रखा

जुनैद ने कहा पापा बिना किसी बात के चीजों को बड़ा बना देते हैं

जुनैद ने आगे कहा कि वे इंडस्ट्री में एक एक्टर के तौर पर जमीन तलाश रहे हैं

उनके इस काम में उनके परिवार के लोग उनकी मदद कर रहे हैं

बताते चलें कि जुनैद जल्द ही अपनी नए फिल्म की दिल्ली में शूटिंग शुरू करने वाले हैं