हाल ही में पॉपुलर एक्टर आमिर खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे शो के दौरान एक्टर के एक फैन ने उनसे उनकी फिटनेस का राज पूछा था फिटनेस का राज पूछते हुए फैन ने कहा 59 में भी अभिनेता बिलकुल दामाद जी लगते हैं जवाब में एक्टर ने कहा उनका इसमें कोई भी क्रेडिट या सीक्रेट नहीं है आमिर खान ने खुलासा किया वो ना ही वर्कआउट करते हैं ना ही क्रीम लगाते हैं आमिर का कहना है जब वह एक्टर बने तब से शैंपू यूज करना शुरू किया इससे पहले वह सिर्फ साबुन लगाते थे अभिनेता का कहना है ये सब उनके अब्बा जान के जींस का कमाल है अभिनेता का कहना है उन्होंने खुद को बेहतर बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया जब कोई फिल्म ऑफर होती है तब वह अपने लुक्स पर काम कर लेते हैं आखिर में एक्टर ने अपने फैन से कहा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस लाइफ एंजॉय करिए