आमिर खान बोले- मैं अपनी दुनिया में खो गया था, बच्चों के लिए नहीं था समय

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: amirkhanactor_\Instagram

एक्टक आमिर खान इन दिनों अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा को प्रमोट करने में बिजी हैं

Image Source: amirkhanactor_\Instagram

आपको बता दें कि जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थियटर्स में रिलीज होगी

Image Source: junaid.khan_fan\Instagram

लेकिन जुनैद इससे पहले ओटीटी पर 'महाराज' फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं

Image Source: junaid.khan_fan\Instagram

'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी

Image Source: junaid.khan_fan\Instagram

'लवयापा' में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं

Image Source: khushikapoor\Instagram

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जहा आमिर बेटे को सपोर्ट करने गए थे

Image Source: junaid.khan_fan\Instagram

उन्होंने वहां बताया कि वो एक एब्सेंट फादर रहे हैं

Image Source: feverfmofficial,junaid.khan_fan\Instagram

आमिर ने आगे कहा कि बच्चे जब छोटे थे तो वो उनको टाइम नहीं दें पाते थे, पर उन्हें बेटे जुनैद पर गर्व है

Image Source: Junaid.khan_fan\Instagram

आमिर ने कहा- मैं अपनी दुनिया में खोया रहता था, मेरे बच्चें अपने बचपन को खुद ही संभालते थे

Image Source: amirkhanactor_\Instagram