आमिर खान बोले- मैं अपनी दुनिया में खो गया था, बच्चों के लिए नहीं था समय एक्टक आमिर खान इन दिनों अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा को प्रमोट करने में बिजी हैं आपको बता दें कि जुनैद की ये पहली फिल्म है जो थियटर्स में रिलीज होगी लेकिन जुनैद इससे पहले ओटीटी पर 'महाराज' फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं 'महाराज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी 'लवयापा' में उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जहा आमिर बेटे को सपोर्ट करने गए थे उन्होंने वहां बताया कि वो एक एब्सेंट फादर रहे हैं आमिर ने आगे कहा कि बच्चे जब छोटे थे तो वो उनको टाइम नहीं दें पाते थे, पर उन्हें बेटे जुनैद पर गर्व है आमिर ने कहा- मैं अपनी दुनिया में खोया रहता था, मेरे बच्चें अपने बचपन को खुद ही संभालते थे