इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर है बॉलीवुड का ये एक्टर फिर आखिर क्यों अपनी हिरोइनों के हाथ पर थूकता था ये सुपरस्टार जी हां हम बात कर रहे हैं आमिर खान की आज हम आपको सुपरस्टार से जुड़ा एक ऐसा आजीबोगरीब किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर हैरान हो उठेंगे आप दरअसल, करियर के शुरुआती दौर में आमिर अपनी फिल्म की हीरोइनों के हाथों पर थूक दिया करते थे इस हरकत की वजह से जूही चावला से उनके लड़ाई भी हो गई थी इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने सलमान खान के शो दस का दम' पर किया था एक्टर ने बताया था कि हीरोइनों का हाथ पढ़ने के बहाने वे उनपर थूक दिया करते थे वहीं आमिर ने मजाक में कहा कि मैंने जिन भी हीरोइनों के हाथ पर थूका वो सुपरहिट हो गईं