इस फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर की हो गई थी बुरी हालत, करीना ने किया खुलासा लाल सिंह चड्ढा 2022 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में करीना कपूर और आमिर खान मेन किरदार में नजर आए थे जिसका निर्देशन अद्वित चंदन ने किया था और फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखा था इस फिल्म में मोना सिंह और साउथ के स्टार नागा चैतन्य भी नजर आए थे ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप पर बेस्ड थी लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं मचाई बल्कि बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी हाल ही में करीना कपूर ने खुलासा किया है कि जब फिल्म फ्लॉप हुई थी तब आमिर खान टूट गए थे दरअसल करीना कपूर हॉलीवुड रिर्पोर्टर इंडिया के साथ राउंडटेबल पर चर्चा पर आई थीं उन्होंने कहा मुझे बहुत गर्व है कि ये फिल्म बनाई, एक्ट्रेस ने बताया कि आमिर खान ने उनसे पूछा था, 'पिक्चर नहीं चली हमारी ना, तो बात तो करेगी ना मुझसे?' फिर करीना ने कहा, 'हर किसी ने अपना बेस्ट दिया और हमें नहीं लगा कि ये 500 करोड़ रुपये तक पहुंचेगी