आराध्या से लेकर अबराम ने अपने स्कूल के एनुअल डे पर लगाए चार चांद कई बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं, ऐसे में स्कूल के एनुअल डे पर इन स्टार किड्स ने परफॉ़र्म किया इस इवेंट में ऐश्वर्या राय से लेकर शारुखान के बेटे परफॉर्म करते हुए नजर आए आराध्या बच्चन और अबराम साथ में प्ले करते हुए नजर आए आराध्या ने प्ले में मिसेज क्रिंगल का रोल निभाया था लोग उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए नजर आ रहे है आराध्या बच्चन और अबराम का ये एक्ट क्रिसमस से जुड़ा हुआ था सभी बच्चों ने लाल सफेद कपड़ो के कॉस्ट्यूम पहनेथे अभिषेक और अमिताभ को आराध्या पर खूब प्राउड फील हो रहा था ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या की परफॉर्मेंस फोन के कैमरे से रिकॉर्ड करती दिखीं