नगमा और ज्योतिका बहने हैं ज्योतिका साउथ सिनेमा की बेस्ट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं नगमा 90 के दशक की हिट हीरोइन थीं लेकिन बाद में वो कुछ खास नहीं कर सकीं और एक्टिंग से दूरी बना ली तब्बू और फराह नाज दोनों बहने हैं और दोनों ने फिल्मों में एक साथ शुरुआत की थी तब्बू स्टार बन गईं और फराह ने 19 साल पहले एक्टिंग और फिल्में छोड़ दीं आरती अग्रवाल और अदिति अग्रवाल भी बहनें हैं आरती ने बॉलीवुड,तमिल और तेलुगु फिल्मों में खूब नाम कमाया अदिति ने साउथ की फिल्मों में काम किया था लेकिन आरती जैसा स्टारडम नहीं पा सकीं श्रुति हासन और अक्षरा हासन साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटियां हैं दोनों ने फिल्मों में खूब काम किया पर बराबरी का स्टारडम नहीं मिल पाया श्रुति हासन ने खूब नाम कमाया अक्षरा को श्रुति हासन जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली