बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबड़िया मां बन गई हैं

एक्ट्रेस ने 4 मार्च को बेबी बॉय को जन्म दिया

जिसका नाम उन्होंने युवान रखा है

एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया

इस इंटरव्यू में आरती ने अपने मदरहुड एक्सपीरियंस शेयर किया है

एक्ट्रेस ने बताया कि इस उम्र में उनके लिए मां बनना आसान नहीं था

उन्होंने आगे बताया कि 41 उम्र में डिलीवरी करना उतना आसान नहीं होता है

जितना कि 20s या 30s में होता है

आरती ने बताया कि पास्ट में मैं फोल्ड प्रेग्नेंसी का सामना कर चुकी हूं

वहीं उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने बहुत सी समस्याएं झेली