कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की है आरती के पति दीपक की डार्क स्किन डोन की वजह से ट्रोल किया गया मोहेना कुमारी बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन सुयश रावत संग शादी की है मोहेना कुमारी को उनके पति के लुक के लिए काफी ट्रोल किया गया उनके पति के सिर पर बाल नहीं हैं जिसका खूब मजाक बनाया गया एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने बिजनेसमैन शार्दुल सिंह संग शादी की थी उनके पति के मोटापे और तलाकशुदा होने की वजह से काफी ताने सुनने पड़े थे दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगंवाकर संग इसी साल शादी कर घर बसाया है अपूर्व के डार्क स्किन का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा देवोलीना भट्टाचार्जी को भी पति के डार्क स्किन टोन और धर्म की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था