फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन शूट करना काफी मुश्किल काम होता है

ऐसे सीन को शूट करने के लिए इल्यूजन का सहारा लिया जाता है

इसके लिए ब्यूटी शॉट्स की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है

सिनेमैटोग्राफी की मदद से किसी सुंदर और आकर्षक चीजों को फिल्माया जाता है

इसमें गले लगना, हाथों में हाथ डालना जैसी चीजों को क्लोजअप में दिखाया जाता है

जब इल्यूजन से काम नहीं बनता तो क्रोमा तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है

क्रोमा तकनीक में हरे या नीले रंग के लेंस के साथ सीन शूट किया जाता है जिसे बाद में एडिटिंग की जाती है

ऐसा तब होता है जब कोई कलाकार सीन शूट करने में अनकंफर्टेबल हो तो उसे हरे रंग के पर्दे के साथ शूट किया जाता है

क्रोमा तकनीक के बाद बॉडी डबल का प्रयोग किया जाता है

इसमें एक्टर एक्ट्रेस की जगह हमशक्ल को रखकर बोल्ड सीन फिल्माए जाते हैं