टॉपलेस सीन के लिए डायरेक्टर ने रखी थी ये शर्त, एक्ट्रेस हो गई थी शॉक्ड महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से रातोंरात स्टार बनीं अनु अग्रवाल आज पर्दे से दूर हैं अनु ने अपने करियर की पहली ही फिल्म आशिकी से फेम पा लिया फिल्म द क्लाउड डोर में अनु के टॉपलेस सीन की जमकर चर्चा हुई बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अनु ने कहा जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो यह सीन स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था शूटिंग के दौरान इस सीन को करने के लिए कहा गया तो मैंने मना कर दिया मैं चौंक गई, मैंने कहा तुम्हारा क्या मतलब है? मुद्दा यह था कि यह सीन कभी भी स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था और मुझे पहले इसकी जानकारी नहीं दी गई थी हालांकि बाद में ये सीन शूट हुआ अनु ने बेशक फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं