राहुल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के तौर पर की थी उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में कदम रखा यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी राहुल की फिल्म आशिकी ने ही उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था इसके बाद एक साथ 47 फिल्में ऑफर हुई और एक्टर ने सभी को साइन किया था कई फिल्मों में काम करने के बावजूद राहुल रॉय को आशिकी जैसी सफलता नहीं मिली इसमें जुनून,फिर तेरी कहानी याद आई,सपने साजन के,प्यार का साया,जानम जैसे कई फिल्में शामिल हैं राहुल रॉय फिल्मों के बाद छोटे पर्दे का हिस्सा बने उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 1 में भाग लिया और उसके विनर भी बने विनर बनने के बाद भी उनकी किस्मत नहीं पलटी और वह फिल्मों में वापसी नहीं कर पाए